पाकिस्तानी मॉडल क़ंदील बलोच की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
पंजाब पुलिस की प्रवक्ता नबीला गज़ंफ़र ने बीबीसी से उनकी मौत की पुष्टि की है.
रिपोर्टों के मुतबािक़ मुल्तान में क़ंदील के भाई ने ही उनकी हत्या कर दी है.

क़ंदील बलोच को पाकिस्तान की किम करडाशियां कहा जाता है.
क़ंदील हाल ही में एक धर्मगुरू के साथ सेल्फ़ी पोस्ट करने के बाद चर्चा में आईं थीं.
के बाद पाकिस्तान में काफ़ी हंगामा हुआ था.
क़ंदील सोशल मीडिया पर विवादों से ही चर्चा में आईं थीं
वो सोशल मीडिया पर खुलेआम इमरान ख़ान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के प्रति अपने प्यार का इज़हार कर चुकी थीं.

इसी साल मार्च में उन्होंने क्रिकेट के वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट से पहले ऐलान किया था कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देती है तो वो स्ट्रिप डांस (कपड़े उतार कर डांस) करेंगी.
लेकिन भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया और क़ंदील की ये ख़्वाहिश पूरी नहीं हो पाई.
Be the first to comment on "पाकिस्तानी मॉडल क़ंदील बलोच की हत्या"