पाकिस्तान में ‘छोटू गैंग’ के खिलाफ उतारनी पड़ी आर्मी, गोलीबारी जारी

इस्लामाबाद| पाकिस्तान में डकैतों के एक गैंग से निपटने के लिए सेना को उतारना पड़ा है। डकैतों ने 24 पुलिस वालों को बंधक बना रखा है। सेना ने इन डकैतों को सरेंडर करने को कहा था लेकिन उन्होंने इनकी बात नहीं मानी जिसके बाद इन डकैतों के खात्मे के लिए सेना की मदद ली जा रही है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस गैंग को को छोटू गैंग के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि इस गैंग ने पंजाब प्रांत के सिंधु नदी के 10 किमी के दायरे में फैले हुए एक आइलैंड पर 24 पुलिस वालों को बंधक बना लिया।

सोमवार को सेना ने हेलीकॉप्टर से अपने दो हजार से अधिक जवानों को आइलैंड पर उतारा। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। यह ऑपरेशन दो सप्ताह तक चलने वाला है। अधिकारी ने बताया कि हमने सोमवार को दोपहर दो बजे तक इस गैंग को सरेंडर करने को कहा था। लेकिन उन लोगों ने बात नहीं मानी। फिलहाल हमें यह मालूम नहीं है कि गैंग में कितने लोग है लेकिन हमें यह पता है कि गैंग के पास भारी मात्रा में हथियार है। इस गैंग पर मर्डर, किडनैपिंग व लूटपाट के सैकड़ों मामले दर्ज है।

2002 में यह गैंग लूटपाट का काम करती थी, जिसका सरगना गुलाम रसूल उर्फ छोटू था। उसकी जमीन पर इलाके के दबंगों ने कब्जा कर लिया था। जमीन लेने के लिए छोटू ने इलाके के बाबा गैंग से मदद ली। छोटू को जमीन मिली और बाबा का यकीन भी। छोटू ने लंबे वक्त तक बाबा के लिए काम किया। 13 साल की उम्र तक छोटू और उसके भाई पर मर्डर के 18 मामले दर्ज हो गए। 2004 तक छोटू पंजाब का सबसे बड़ा क्रिमिनल बन गया।

Be the first to comment on "पाकिस्तान में ‘छोटू गैंग’ के खिलाफ उतारनी पड़ी आर्मी, गोलीबारी जारी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!