पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन भर्ती – 382 फील्ड इंजीनियर, फील्ड सुपरवाइजर और फील्‍ड ऑफिसर पदों पर वेकेंसी

पीजीसीआईएल भर्ती – 382 फील्ड इंजीनियर, फील्ड सुपरवाइजर और फील्‍ड ऑफिसर पदों पर वेकेंसी

– पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने 382 फील्ड इंजीनियर, फील्ड सुपरवाइजर और फील्‍ड असिस्‍टेंट पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 03 अगस्‍त से 16 अगस्‍त 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पीजीसीआईएल भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – फील्ड इंजीनियर, फील्ड सुपरवाइजर और फील्‍ड ऑफिसर।

योग्‍यता – बीटेक/डिप्लोमा।
स्थान – ऑल इंडिया।
अंतिम तिथि – 16 अगस्त 2017
आयु सीमा – अधिकतम 27 वर्ष।
नोटिफिकेशन संख्या – 01/2017.
आधिकारिक वेबसाइट – www.powergridindia.com

कुल पद – 382 पद
पद का नाम –

1- फील्ड इंजीनियर – 122 पद
2- फील्ड सुपरवाइजर – 255 पद
3- फील्‍ड ऑफिसर – 05 पद

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त तकनीकी बोर्ड / संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / सिविल में डिप्लोमा / डिग्री न्यूनतम 70% अंक के साथ जनरल / अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए और एससी / एसटी / विकलांग उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्‍स।

वेतन – 16,000-35,500 रुपये प्रति माह।

चयन प्रक्रिया – चयन लिखित टेस्ट और इंटरव्‍यू के आधार पर होगा।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 03 अगस्त 2017 से 16 अगस्त 2017 23.59 घंटे तक वेबसाइट www.powergridindia.com के माध्यम से कर सकते हैं उसके बाद वेबसाइट का लिंक डिसेबल हो जाएगा।

याद रखने योग्‍य महत्वपूर्ण तिथियां –

  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 03 अगस्त 2017
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16 अगस्त 2017

 

About PGCIL Recruitment
पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (या, पावरग्रिड) भारत की सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। यह भारत की केंद्रीय पारेषण (ट्रांसमिशन) उपयोगिता है। यह संपूर्ण अंतर-राज्‍य पारेषण प्रणाली की आयोजना, समन्‍वयन, पर्यवेक्षण तथा नियंत्रण के अधिदेश के साथ विद्युत पारेषण व्‍यवसाय में लगा हुआ है।

Be the first to comment on "पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन भर्ती – 382 फील्ड इंजीनियर, फील्ड सुपरवाइजर और फील्‍ड ऑफिसर पदों पर वेकेंसी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!