पीएफ की 10 % राशि घूस लेते लेखापाल गिरफ्तार

जबलपुर । एक शिक्षक को जीपीएफ राशि संबंधित कार्रवाई पूरी करने के एवज में राशि का 10 प्रतिशत मांगने वाले लेखापाल को लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत पर रंगे हाथों गिरतार किया है। लेखापाल राधेलाल 28 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों धराया गया। टीम ने उसे गिरफ्तार कर उसके घर व कार्यालय पर पतासाजी व जांच शुरुकर दी है। लोकायुक्त पुलिस के इंस्पेक्टर स्वपनिल दास ने बताया कि बीजाडांडी निवासी राधेश्याम यादव शिक्षक है । उसके घर में वैवाहिक कार्यक्रम होने के कारण उसे पैसों की आवश्यकता थी, उसने जीपीएफ राशि निकालने आवेदन किया जिसपर बीईओ कार्यालय में पदस्थ लेखापाल रामलाल रैदास उसे टाल दिया। आवेदक राधे से रामलाल ने बोला कि जीपीएफ राशि 2 लाख 88 हजार रुपये निकलाने हैं तो 10 प्रतिशत चार्ज लगेगा जो कि तत्काल नगद दिया जाये। शिक्षक राधे ने इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर में कर दी। दफ़्तर में मच गया हड़ंकप योजनानुसार बुधवार अपरान्ह राधेलाल लेखापाल रामलाल के कार्यालय पहुंचा और जैसे ही रामलाल को 28 हजार रुपये दिये टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके दफ्तर व घर में तलाशी शुरू कर दी। इससे दफ़्तर में हड़कप मच गया ।

इस कार्रवाई में डीएसपी एचपी चौधरी, टीआई स्वपनिल दास टीआई मंजू किरण तिर्की, आरक्षक जुबैद खान व अन्य उपस्थित थे।

Be the first to comment on "पीएफ की 10 % राशि घूस लेते लेखापाल गिरफ्तार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!