पुलिसकर्मी बन सरेशाम शिक्षिका का गहना ले गए उचक्के

शहर में बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज के पास पुलिसकर्मी बन कर तीन उचक्के जीजीआईसी की शिक्षिका कुमकुम श्रीवास्तव का गहना ले उड़े। रिक्शे से घर लौट रहीं शिक्षिका को बदमाशों ने रोका और असलहा दिखाकर झांसे में लेते हुए सवा लाख रुपए से अधिक कीमत का गहना लेकर बाइक से फरार हो गए।
कुमकुम श्रीवास्तव मंगलवार शाम स्कूल बन्द होने के बाद जीजीआईसी से महरीखांवा नई कालोनी स्थित आवास के लिए निकलीं। बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज से आगे बढ़ने पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने रिक्शा रोक कर डांटते हुए कहा कि वह पुलिस वाले हैं।
आपको नहीं मालूम है कि सरकार ने दो दिन के लिए गहना पहन कर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
असलहा दिखाते हुए कहा कि तत्काल अपने गहने निकालिए और उसे पैकट में रखिए। पुलिसकर्मी जानकर शिक्षिका ने डरते हुए सोने की चेन, अंगूठी, कान की बाली और दोनों हाथ के कंगन को कागज में लपेटा। जिसे जमा कराने के नाम पर लेते हुए उचक्के कंपनी बाग की तरफ बाइक से फरार हो गए। शिकायत दर्ज करने के लिए गांधीनगर और कंपनीबाग पुलिस चौकी के जिम्मेदार उन्हें सीमा विवाद में एक घण्टे तक दौड़ाते रहे।

Be the first to comment on "पुलिसकर्मी बन सरेशाम शिक्षिका का गहना ले गए उचक्के"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!