सीहोर। जिन पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया, उनकी शहादत की स्मृति में पुलिस परिवार सीहोर द्वारा श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने उन सभी 370 शहीदों के नामों का वाचन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। रक्षित निरिक्षक श्री पाटिल ने पुलिस बल की टुकडिय़ों के साथ शहीद स्मारक पर गार्ड आफ आनर दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक श्री सुदेश राय, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े, सीईओ जिला पंचायत डॉ. कैदारसिंह, एडिशनल एसपी श्री अवधेश प्रतापसिंह, एसडीएम श्री राजकुमार खत्री सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप चौहान ने किया।

Be the first to comment on "पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया"