पेंशनर्स डे के अवसर पर पेंशनर्स समाज व पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न

पेन्शनर्स लम्बित मांगों को लेकर करेगें आन्दोलन
सीहोर।  डॉ.साधुराम शर्मा की अध्यक्षता में पेंशनर्स डे के अवसर पर एक आयोजन किया गया। जिसमें म.प्र. पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष के.एल.बैरागी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दुबे ने संयुक्त रुप से लंबित मांगों के निरारकण हेतु कार्ययोजना बनाई गई। छटवे वेतनमान के 32 माह के ऐरियर के भुगतान को लेकर भारी रोष व्यक्त किया गया। म.प्र.शान इस बारे में माननीय उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेशों का भी शासन पालन नहीं कर रहा है। सातवे वेतनमान का लाभ 2016 से पूर्व रिटायर हुए पेंशनरों नहीं दिया गया। 2016 के बाद रिटायर हुए पेंशनरों को यह लाभ दिया गया है, इस तरह शासन ने भेद-भाव पूर्ण निति अपनाई है। जिस हेतु म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका लगाने का निर्णय लिया गया है। 
पेंशनर्स हमेशा जिनहित कार्यों की पहल में आगे रहे हैं। सीहोर नगर में नर्मदा का पानी सबसे पहले श्री बेनी प्रसाद राठौर पूर्व अध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा आन्दोलन किया गया था। उसी पहल को आगे बढ़ाते हुए विधायक श्री सुदेश राय के प्रयासों से नर्मदा जल पार्वती लिंक की योजना मुख्यमंत्री से स्वीकृत कराने हेतु पेंशनर्स एसोसिएशन एवं पेंशनर्स समाज ने श्री राय को बधाई दी है। संगठन के प्रयासों से लाभांवित पेंशनरों ने हर्ष व्यक्त किया है। अनेक पेंशनर्स सही फिक्शेसन ना होने के कारण हो रही हानी को ठीक करने हेतु अपने प्रकरण प्रस्तुत किये, जिनका परीक्षण किया जा रहा है।
बैठक में सम्मिलित होने वाले राममूति शर्मा, कैलाश खाण्डे, रवि धूत, दिनेश तिवारी, जगमोहन सिंह चौहान, हेमराज चौहान, वीरभान मालवीय, जैन साहब सहित अनेक साथी शामिल रहे।

Be the first to comment on "पेंशनर्स डे के अवसर पर पेंशनर्स समाज व पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!