प्रदेश की कृषि उपज मण्डियों में किसानों को मिल रहा है नगद भुगतान

कृषि उपज खरीदने 2 लाख रुपये तक नगद भुगतान कर सकते हैं व्यापारी
कृषि उपज एवं वनोपज खरीदी पर 10 हजार रुपये नगद भुगतान में आयकर नियम बाधक नहीं
राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने दिए हैं नगद भुगतान के निर्देश

भोपाल : प्रदेश की कृषि उपज मण्डियों में किसानों को भावांतर भुगतान योजना में अपनी फसल बेचने पर नगद भुगतान मिल रहा है। इस संबंध में राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने आयकर नियमों का हवाला देकर किसानों को नगद भुगतान करने में व्यापारियों की शंका का समाधान भी कर दिया है।

राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक ने बताया है कि आयकर नियम-269 एसटी के अनुसार व्यापारी किसान को 2 लाख रुपये तक की नगद राशि का भुगतान कर सकते हैं। इस नियम के अंतर्गत राशि के भुगतानकर्ता के ऊपर यह नियम प्रतिबंधात्मक नहीं है। इसी तरह आयकर नियम की धारा 40-ए (3) के अनुसार कृषि उपज एवं वनोपज खरीदी में 10 हजार रुपये नगद भुगतान की सीमा 6 डीडी के अनुसार लागू नहीं होती।

भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत प्रदेश की कृषि उपज मण्डियों में व्यापारियों द्वारा किसानों से कृषि उपज की खरीदी का नगद भुगतान करने की जानकारी निरंतर प्राप्त हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम घोसुआ जिला अशोकनगर के आलम सिंह ने मण्डी समिति अशोकनगर में आज 25 क्विंटल 45 किलो उड़द 2914 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेची है। इन्हें 50 हजार रुपये नगद भुगतान और शेष राशि का 23 हजार 953 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान मिला है। श्योपुर मण्डी समिति में ग्राम कनापुर के किसान छोट्या, ने 25 अक्टूबर को 19 क्विंटल सोयाबीन 2741 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचा। इन्हें 52 हजार 79 रुपये नगद भुगतान मिला। दतिया मण्डी समिति में ग्राम सिकौआ के सालिक राम साहू ने 19 क्विंटल 25 किलो उड़द की फसल 27 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेची, इन्हें नगद भुगतान 51 हजार 960 रुपये मिला। डबरा कृषि उपज मण्डी समिति में महगाँव के किसान भारत सिंह ने 27 अक्टूबर को 16 क्विंटल 40 किलो उड़द 3500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेची, इन्हें फसल के एवज में 57 हजार 400 रुपये की राशि नगद मिली।

इसी तरह, सागर कृषि उपज मण्डी में जैसीनगर के गणेश ठाकुर ने 25 क्विंटल सोयाबीन 2595 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेची, इन्हें 64 हजार 875 रुपये की राशि नगद प्राप्त हुई। बीना मण्डी में ग्राम लहटवाद के किसान जगत सिंह ने 3 क्विंटल 72 किलो उड़द 3050 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेची, इन्हें 11 हजार 345 रुपये नगद राशि और दमोह कृषि उपज मण्डी में ग्राम झिरा के किसान नत्थू ने 4 क्विंटल 66 किलो सोयाबीन 2695 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेची, इन्हें 12 हजार 558 रुपये की राशि नगद मिली। राजनगर कृषि उपज मण्डी में रामदास पाल ने 7 क्विंटल 20 किलो तिली को 6770 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचा, इन्हें 48 हजार 744 रुपये की राशि नगद मिली। उज्जैन कृषि उपज मण्डी में तुमड़ावदा गाँव के मानसिंह को 20 क्विंटल 27 किलो सोयाबीन 2830 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचने पर 12 हजार रुपये नगद और 45 हजार 364 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से मिले। मंदसौर मण्डी में पीपलिया जोधा गाँव के भैरूलाल को 13 क्विंटल एक किलो सोयाबीन 2613 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचने पर 34 हजार 8 रुपये की राशि नगद मिली। देवास कृषि उपज मण्डी में खातीखेड़ी गाँव के नरेन्द्र सिंह को 30 क्विंटल सोयाबीन 2631 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचने पर 10 हजार रुपये नगद और 68 हजार 930 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से मिले। माया राठौर को रतलाम कृषि उपज मण्डी में 26 क्विंटल 18 किलो सोयाबीन 2675 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचने पर 50 हजार रुपये नगद और 20 हजार 31 रुपये की राशि आरटीजीएस के माध्यम से मिली। सीहोर कृषि उपज मण्डी में कृपाल सोलंकी को सोयाबीन की फसल बेचने पर 37 हजार रुपये से अधिक की राशि नगद मिली। किसान देवबख्श सोलिया को सोयाबीन बेचने पर नगद भुगतान, महिला किसान धापूबाई को ईंटखेड़ी छाप हुजूर में सोयाबीन बेचने पर 50 हजार 393 रुपये नगद भुगतान और शेष राशि आरटीजीएस के माध्यम से मिली। पीपल्या के किसान उमर खान को 24 क्विंटल 81 किलो सोयाबीन 2800 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचने पर 50 हजार रुपये नगद और शेष राशि आरटीजीएस के माध्यम से मिली। रायसेन कृषि उपज मण्डी में किसान कोमल प्रसाद को 9 क्विंटल 71 किलो उड़द बेचने पर 19 हजार 420 रुपये की राशि नगद मिली। पिपरिया कृषि उपज मण्डी में किसान शिवप्रसाद रघुवंशी को मूंग बेचने पर 65 हजार 425 रुपये नगद भुगतान मिला। इन्होंने 4221 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर मूंग बेची। पिपरिया मण्डी में किसान मीना साहू ने सोयाबीन 2455 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचा। इन्हें 52 हजार 782 रुपये क राशि नगद, पोंडी गाँव के किसान जीतेन्द्र पटेल ने मक्का 952 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचा। इन्हें 52 हजार 360 रुपये की राशि नगद मिली। इसी तरह किसान संजय सोडानी ने मक्का 900 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर कृषि उपज मण्डी में बेचा। इन्हें 70 हजार 650 रुपये की राशि नगद मिली।

कृषि उपज मण्डी समिति खरगोन में भावांतर भुगतान योजना में 82 प्रतिशत किसानों ने पंजीयन कराया था। ग्राम बिस्टान के किसान दिलीप शिवराम ने 1140 रुपये रुपये प्रति क्विंटल के भाव से मक्का बेची। इन्हें 50 हजार रुपये की राशि नगद दी गई। शेष राशि उनके बैंक खाते में जमा करवाई गई। उमरखली गाँव के किसान गोविंद हिरालाल ने मक्का का विक्रय 1051 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर किया। इनकी फसल का सौदा अरिहंत ट्रेडर्स द्वारा किया गया। किसान को 50 हजार रुपये नगद और शेष राशि उनके बैंक खाते में जमा करवाई गई। किसान राजेश, जो डोंगर गाँव के हैं, इन्होंने 2641 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर सोयाबीन बेचा। इनको 51 हजार 235 रुपये की राशि नगद मिली। प्रदेश की कृषि उपज मण्डियों में किसानों को कृषि उपज बेचने पर नगद भुगतान आसानी से सुलभ होने लगा है।

 

Be the first to comment on "प्रदेश की कृषि उपज मण्डियों में किसानों को मिल रहा है नगद भुगतान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!