नई दिल्ली. बेहद सुरक्षित माने-जाने वाले प्रधानमंत्री कार्यालय में मंगलवार तड़के आग लग गई. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये आग सुबह करीब 3 बजकर 35 मिनट पर लगी. जानकारी के मुताबिक यह आग पीएमओ में दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 242 में लगी. एसपीजी के इंस्पेक्टर ने दिल्ली फायर सर्विस को आग की जानकारी दी. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक दमकल की 10 गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग काबू पा लिया. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग से हुए नुकसान का अभी तक अंदाजा नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि भीषण आग की वजह से कमरे धुंआ से भर गया था. इस आग में पीएमओ के किसी आधिकारिक दस्तावेजों में आग लगी है या नहीं ये जांच के बाद पता चलेगा.
प्रधानमंत्री कार्यालय में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

Be the first to comment on "प्रधानमंत्री कार्यालय में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू"