प्राइवेट स्कूलों की मनमानी ,जिला एन०एस०यु०आई ने छात्र हितो में 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा|

 प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और जिले में लगातार गिरते शिक्षा के स्तर को लेकर भारतीय राष्ट्रिय छात्र संगठन ने आज जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल वैध के नाम एक ज्ञापन सौपा एन०एस०यु०आई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया उए बताया की जिला एन०एस०यु०आई ने छात्र हितो में 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा|
ज्ञापन में मांग की गयी :-

1. स्कूलों की फीस की मानिटरिंग कमेटी का गठन किया जाये!

2. 2-2 कमरों के स्कूलों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये|

3. प्रायवेट स्चूलो द्वारा अभीभावको, किताब कापियों की खरींद करने हेतु एक ही दुकान से बाध्य किया जा रहा है, उसे तुरंत रोका जाये|

4. स्कूल वाहनों के किराये के मापदण्ड तय किये जाये|

5. गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले विधार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया में पादर्शिता लाई जाये|

rajevv

आदि समस्याओ से विद्यार्थी और अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है छात्र हितो में जिला एन०एस०यु०आई ने कहा की यदि तुरंत इन मांगो का निराकरण नही किया गया तो संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा एस अवसर पर मांग करने वालो में युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, महासचिव पियूष मालवीय, प्रणय शर्मा, शुभम राठौर, राहुल शर्मा, अनुराग परिहार, राहुल गोस्वामी, रोहित खत्री, शुभम कचनेरिया, सोनू विश्वकर्मा, उत्तम जयसवाल, मनीष मेवाडा, गजेन्द्र सिसोदिया, रोहित परमार, शुभम कुशवाहा, आयुष मालवीय, शुभम रैकवार, सूर्यांश जादोन, यश यादव, धर्मेन्द्र सेन, शुभम भावसार, सुमित राय, धर्मेन्द्र वर्मा, अंकुश मालवीय आदि उपस्थित थे|

Be the first to comment on "प्राइवेट स्कूलों की मनमानी ,जिला एन०एस०यु०आई ने छात्र हितो में 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा|"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!