फरत आफजा, एशबाग,जहाँगीराबाद तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

भोपाल।राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस राहचलते लोगो से मोबाइल लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी की दो व्यक्ति काले और लाल रंग की हीरो होंडा पेशन जिसका न. एमपी 04एमआर 0944 पर संदिग्ध रूप से मंहगे मोबाइलों को काफी सस्ते दामों पर बेंचने की फिराक में घूम रहे है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को भारत टॅाकीज ब्रिज के पास घेरा बंदी कर पकङा गया और पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने अपना नाम आदिल पिता इकबाल उम्र 23 साल,निवासी म.न. 106 बाग फरत आफजा थाना एशबाग तथा दूसरे ने अपना नाम साजिद उर्फ सज्जू पिता आरिफ खान उम्र 21 साल, गर्ल्स स्कूल के पीछे जहाँगीराबाद का रहना बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर आदिल के पास से एक एमआई कम्पनी का गोलडन कलर का स्मार्ट फोन निकला तथा साजिद के पास एक एचटीसी कम्पनी का स्मार्ट फोन मिले जो कि बिना सिम के थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपीयों से पूछने पर संतोष जनक जबाव नहीं मिला जिन्हे  अल्पना तिराहे चौकी पर ले जाकर गंभीरता से पूछताछ की जिसमें बताया कि उन्होनें लूट के लिए मोटर सायकिल एमपी 04 एमआर 0994 ली,जो कि अपने परिचित अजमेरी की है।15 दिन पहले थाना अशोका गार्डन क्षेत्र से रात्री लगभग 11.00 बजे भोपाल डिग्री कॅालेज से पैदल जा रहे युवक से मोबाइल छीना था,जो यही एमआई कम्पनी वाला है। तथा 15-16 दिन पहले सेन्ट्रल लायब्रेरी के पास से पैदल जा रहे एक व्यक्ति से मोबाइल छीनकर भागे थे,जिसे बैंचने आये हैं,आरोपियों द्वारा भोपाल में पिपलानी,छोला ,शाँहजहांनाबाद ,कबाडखाना क्षेत्र से कुल 08 मोबाइल छीने थे,जिसमें आदिल द्वारा 03 मोबाइल अपने घर में रखना बताया और साजिद द्वारा 02 मोबाइल अपने घर में बताए है व 03 मोबाइल अपने दोस्त फरीद अजमेरी को बैंचना बताया।आरोपियों से मोबाइल जप्त कर लिए गए हैं। पुलिस ने आगे बताया कि तीनों आरोपियों पर थाना क्राइम ब्रांच में धारा 41(1-4)जाफौ धारा 392,411 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा सभी थानों को जानकारी दी।

Be the first to comment on "फरत आफजा, एशबाग,जहाँगीराबाद तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!