सीहोर। फुटबाल प्रतियोगीता का अयोजन रखा गया। यह मैच सीहोर बायज और सीहोर क्लब के बीच मे खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदशर््ान किया। आज के मुख्य आतिथि राष्ट्रीय पावर लिफ्टर सत्यनारायाण वारिया ने खिलाडिय़ो से परिचय प्राप्त कर खिलाडिय़ों को शुभकामनाए दी। आतिथि का स्वागत जिला फुटबाल संघ के सचिव मनोज कन्नौजिया, आनन्द उपाध्याय, ऋषि चतुरर्वेदी, लक्ष्मीनारायण यादव, प्राभात, बब्लु राय, मयुर, भावेश, विपिन, विजेन्द, दिपक, विशाल, जोसफ, आदित्य, सत्यम, शिवांगी गौर, ज्योति गौर, कविता वर्मा, रेणुका , हितिशा आदि उपस्तिथ थे। इस अवसर पर सत्यनारायाण वारिया ने अपने उद्वोधन मे कहा कि जिले के खिलाड़ी को मंच की आवश्कता है हमारे जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय एंव अंराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगें।

Be the first to comment on "फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन"