बड़े ही धूमधाम से निकली श्री राम बारात

 Sehore  हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण सभी जजमान  जोड़े एवं संपूर्ण क्षेत्र वासी आज भगवान श्रीराम की बारात में नाचते गाते उत्सव मनाते चल रहे थे संपूर्ण बारात की झांकी देखते ही बनती थी एक विशाल काय रथ में भगवान राम एवं लक्ष्मण सवार थे और बग्गियों पे संत महात्मा आचार्य मंडल व आशीर्वाद दाता पंडित श्री श्री 108 दुर्गा प्रसाद जी कटारे एवं यज्ञ संचालक कथा व्यास पंडित मोहित राम जी पाठक बड़ी संख्या में साधु संत महात्मा के साथ बारात की शोभा बढ़ा रहे थे !
भव्य  श्री राम बरात में रामलीला के कलाकारों द्वारा धनुष भंग का मंथन  आकर्षण का केंद्र था भगवान राम की बारात जैसे ही नवनिर्मित राम मंदिर से प्रारंभ हुई जगह जगह रास्ते रास्ते बरात का भव्य स्वागत किया गया कहीं हार फूल श्रीफल तो कहीं प्रसादी की व्यवस्था की गई बारात प्रारंभ होते ही गांव के पूर्व सरपंच सहिद  का ने भव्य स्वागत किया उसके पश्चात गुडभेला के युवा बजरंगी ने गुडभेला बैंक के पास भव्य स्वागत किया उसके पश्चात नापलाखेड़ी सोसाइटी के पास बारात का स्वागत किया गया उसके पश्चात बारात श्रीअमर सिंह जी कुड़ी वालों के यहां प्रस्थान कर विशाल भंडारे के आयोजन के पश्चात पंडित मोहित राम जी पाठक एवं आचार्य मंडल के सानिध्य में मंगलमय विधि से पानी ग्रहण संस्कार किया गया
 
 
 

Be the first to comment on "बड़े ही धूमधाम से निकली श्री राम बारात"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!