बहुजनों ने मनाया विद्यार्थी दिवस

आज ही के दिन डॉ.भीमराव अम्बेडकर ने प्रथम कक्षा में लिया था दाखिला-कचनेरिया
सीहोर। राष्ट्रीय अनुसुचित जाती जनजाती युवा संघ के तत्वाधान मेें विद्यार्थी दिवस बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया। राष्ट्रीय अनुसूचति जाति जनजाति युवा संघ के जिलाध्यक्ष शुभम कचनेरिया ने बताया कि आज ही के दिन 117 वर्ष पूर्व दिनांक 07 नवम्बर 1900 को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को प्रताप सिंह हाईस्कूल राजा बाड़ा चोक सतारा में पहली कक्षा में प्रवेश दिया गया। इसी के उपलक्ष्य में सीहोर जिले मेंं विद्यार्थी दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से (नाजी) के जिलाध्यक्ष शुभम कचनेरिया एवं डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ (डेरेज) के  जिला अध्यक्ष मनीष सुर्यवंशी एवं वाल्मिकी समाज के महामंत्री मनीष कटारिया व उनके साथी प्रशांत भेरवे, विक्का सुर्या, गोरव, आजाद, अरविन्द मालवीय, रमेश बारेला, अनिल कटारिया, सुमित परमार, बलवान बकोरिया, मांगीलाल, विजय, अर्जुन, संजय, गंगाराम, मोहन , दिपक, कमल, संदीप, अमित, गजराज, सुनील, सतीष, विजेन्द्र, राजू, जामसिंह, सुनील सुर्या, अभिषेक बेगाना, सोनु , समीर आदि अनेक लोग शामिल थे।

Be the first to comment on "बहुजनों ने मनाया विद्यार्थी दिवस"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!