अजमेर। सीबीएसई ने बारहवीं की पूरक और दसवीं की श्रेणी सुधार परीक्षाएं 16 जुलाई से प्रारंभ होंगी। बोर्ड ने विषयवार परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड जुलाई में ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी करेगा।
परीक्षा नियंत्रक के. के. चौधरी ने बताया कि बारहवीं कक्षा की कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के सभी विषयों की परीक्षाएं 16 जुलाई को होंगी। जबकि दसवीं की विषयवार श्रेणी सुधार परीक्षाएं 16 से 23 जुलाई तक चलेंगी। विद्यार्थी वेबसाइट से विषयवार परीक्षा टाइम टेबल की जानकारी ले सकेंगे।
परिणाम अगस्त में
चौधरी ने बताया कि पूरक और श्रेणी सुधार परीक्षा का टाइम टेबल अगस्त के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। बोर्ड विद्यार्थियों से पूरक/श्रेणी सुधार परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित करने/बताने से संबंधित किसी ‘प्रश्न का जवाब नहीं देगा।
दसवीं का टाइम टेबल (सीबीएसई के अनुसार)
16 जुलाई-सामाजिक विज्ञान
18 जुलाई-उर्दू कोर्स ए एवं बी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, सिंधी, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालम, ओडिया, कन्नड़, अरबी, तिब्बतन, फे्रंच, नेपाली, लिम्बू, लेपचा, गृह विज्ञान, भूटिया, ई-टाइप राइटिंग अंग्रेजी
19 जुलाई-अंग्रेजी कम्यूनिकेटिव और अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य
20 जुलाई-विज्ञान थ्योरी
21 जुलाई-हिंन्दी कोर्स ए एवं बी
22 जुलाई-गणित एवं संगीत हिन्दुस्तानी (वोकल)
23 जुलाई-पंजाबी, पेंटिंग, कम्यूनिकेटिव संस्कृत, इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म
बारहवीं और दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 16 जुलाई से

Be the first to comment on "बारहवीं और दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 16 जुलाई से"