बिजनौर। मंडावर थाना क्षेत्रान्गर्त का एक दरोगा का शव मिलने से पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया। शव की शिनाख्त बालावाली चौकी प्रभारी शहजोर सिंह के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। जानकारी के अनुसार बालावाली चौकी प्रभारी शहजोर सिंह मंडावर थाने से अपनी तैनाती स्थल बालावाली चौकी पर जा रहे थे, तभी उनके साथ कोई भयनाक हादसा हो गया। उनका शव कांच की फैक्ट्री के पास धान के खेत में पडा मिला। उनके पास से सरकारी रिवाल्वर गायब थी। सबसे पहले मौके पर सीओ सिटी पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। अभी उनका शव मंडावर में ही बताया जा रहा है।
बिजनौर में दरोगा का शव मिलने से हडकम्प

Be the first to comment on "बिजनौर में दरोगा का शव मिलने से हडकम्प"