बिहार टॉपर्स स्‍कैम: मिल गई रूबी राय की गायब हुई कॉपी, जानिए क्यों छुपाई गई थी?

पटना। बिहार में इंटर आर्टस की फर्जी टॉपर रूबी राय की गुम हुई कॉपी आखिरकार मिल ही गई। घोटाले की जांच कर रही एसआईटी को रूबी के होम साइंस की कॉपी की दरकार थी। टीम ने यह कॉपी राजेंद्र नगर स्थित ब्वायज स्कूल से बरामद किया। कॉपी मिल जाने के बाद टीम के सदस्यों ने अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि राजेंद्र नगर बालक उच्च विद्यालय में ही टॉपरों की कॉपियों का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था।

गौरतलब है कि मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने बिहार बोर्ड से रूबी राय की होम साइंस की कॉपी मांगी थी। लेकिन बोर्ड द्वारा कहा गया था कि उसे उस वक्त कॉपी नहीं मिली थी। लेकिन शुक्रवार की दोपहर बोर्ड द्वारा एसआईटी को अचानक जानकारी दी गई कि रूबी राय की होम साइंस की कॉपी राजेंद्रनगर बालिका विद्यालय से मिली हैं। अब रूबी राय की होम साइंस की कॉपी से उसके फाइनल रिजल्ट में मिले अंक से मिलान होगा।

क्यों छिपाई गई थी होम साइंस की कॉपी?

रूबी राय की होम साइंस की कॉपी आखिरकार क्यों छिपाई गई थी यह पुलिस के लिए भी एक बहुत बड़ा सवाल है। बिहार आर्ट्स टॉपर छात्रा की होम साइंस की कॉपी को बोर्ड ने क्यों नहीं पहले दिया? उसे अलग स्थान पर अन्य कॉपियों के बीच क्यों नहीं रखा गया था? पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आर्ट्स टॉपर छात्रा की होम साइंस की कॉपी में 57 अंक मिले हैं। वही पूर्णांक 70 अंक का था। इसके अलावा 30 नंबर प्रैक्टिकल के थे जो संबंधित कॉलेज से दिए गए होंगे। मूल्यांकन केंद्र पर सिर्फ लिखित परीक्षा के लिए ही कॉपी जांच कराई गई थी।

इन सवालों का जवाब ढूंढ रही है एसआईटी

  • बोर्ड द्वारा शुरू में क्यों नहीं दी गई एसआईटी को टॉपर्स की कॉपियां?
  • अलमारी में अन्‍य कॉपियों में क्यों मिला कर रखी गई थी कॉपिया?
  • आखिर होम साइंस की कॉपी ही क्यों नहीं दी गई?
  • पुछताछ में क्यों नहीं बताया गया की कॉपी रखने का स्थान कहां है?

इन बिंदुओं पर होगी जांच

  • राइटिंग छात्रा की है या नहीं।
  • कॉपी पर दिया गया अंक सही है या गलत।
  • कॉपी में कोड या अन्य डाटा सही है या नहीं।
  • कितने प्रश्न के उत्तर हैं और उनके हिसाब से अंक है या नहीं।
  • पूर्णाक प्रेक्टिकल और लिखित परीक्षा का मेल है या नहीं।

Be the first to comment on "बिहार टॉपर्स स्‍कैम: मिल गई रूबी राय की गायब हुई कॉपी, जानिए क्यों छुपाई गई थी?"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!