बिहार: रोहतास में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत

रोहतास. बिहार के रोहतास जिले से पांच लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों की आशंका है कि चारों लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. एएनआई न्यूज एजेंसी की सूचना के मुताबिक पांच लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. कुछ लोगों का दबी जुबान में कहना है कि इलाके में ट्रेटा पैक में भारी मात्रा में शराब की बिक्री जारी है. स्थानीय लोगों की मानें, तो ट्रेटा पैक में आ रही शराब की वजह से इनकी जान गयी है. हालांकि, पुलिस अभी भी इस मामले पर कुछ कहने से बच रही है. चारों लोगों के मौत के मामले को पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक यह घटना जिले के कछवा इलाके के दनवार की बतायी जा रही है. घटना में दो लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद स्थानीय थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और छानबीन शुरू कर दी है. घटना के बाद से इलाके में तनाव है और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस की लापरवाही से इलाके में शराब की अवैध बिक्री जारी है. इसी वजह से इस तरह की घटना हुई है. मृतक सभी लोग दनवार के रहने वाले हैं. मृतकों में कमलेश सिंह, हरिहर सिंह, धनजी सिंह और उदय सिंह हैं. दो और लोगों की स्थिति काफी नाजुक बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गांव के कुछ लोगों के अचानक तबीयत खराब होने की सूचना मिली. उसके बाद जैसे ही उन्हें स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाने की कोशिश की जाने लगी, उसके बाद एक-एक कर पांच लोगों की मौत हो गयी. सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन के वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने की वजह से यह घटना हुई है.

Be the first to comment on "बिहार: रोहतास में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!