बैंक के बाहर लाइन में लगी लड़कियों की वीडियो बनाने पर युवक की जमकर धुनाई

मुजफ्फरनगर। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर की मध्यरात्रि से 500 व 1000 हजार के नोट बंद करने की घोषणा के साथ ही लोगों की दुश्वारियां बढ़नी शुरू हो गई है। इन सबके बीच कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो लोगों के लिए अलग तरह की समस्या पैदा कर रही है। ऐसा ही एक मामला आज देखने को मिला, जब एक युवक बैंक के बाहर लाइन में लगी लड़कियों की मोबाइल से वीडियो बनाने लगा, जिस पर उन्होंने एतराज किया, लेकिन वह युवक नहीं माना। इस बात पर भीड़ ने उसकी ध्ुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके हाथ से मोबाइल जब्त कर वीडियो डिलिट कर दी और उसे हिरासत में ले लिया। बातों-बातों में युवक ने अपना मोबाइल पुलिसकर्मियों से वापस लिया और चकमा देकर वहां से भाग गया। जानकारी के अनुसार अंसारी रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर आज सुबह भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लगभग 10.30 बजे तक भी बैंक का गेट नहीं खुला, तो भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और उत्तेजित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। बैंक कर्मचारियों से जानकारी करने पर पता चला कि नोट गिनने वाली मशीन में दिक्कत होने के कारण केश काउंटर पर नकदी नहीं पहुंच पा रही है, इसीलिए देरी हो रही है। इसी बीच बैंक के बाहर लाइन में लगी लड़कियों की एक युवक अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा।

dsc_7039

युवक को ऐसा करते देख लड़कियों व अन्य लोगों ने एतराज जताया और उक्त युवक को वीडियो बनाने से मना किया, लेकिन वीडियो बनाता रहा। इस बात से नाराज होकर लोगों ने उक्त युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई शुरू कर दी। बैंक के नजदीक ही मेन रोड पर खड़े पुलिसकर्मी दौड़कर वहां आए और युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने उक्त युवक से उसका नाम-पता पूछा, तो वह बरगलाने लगा। पुलिस ने उसके हाथ से मोबाइल जब्त कर वीडियो डिलिट कर दी और उसे अपनी हिरासत में ले लिया। शातिर युवक ने पुलिस को बातों में उलझाकर अपना मोबाइल वापस ले लिया और अचानक वहां से साकेत कालोनी के रास्ते भाग गया। पुलिस के प्रति लोगों में रोष देखा गया। इसके अलावा अंसारी रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर भी भारी भीड़ रही। गांधी कालोनी में रॉयल बुलेटिन कार्यालय के निकट बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा पर भी नोट बदलने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही।

Be the first to comment on "बैंक के बाहर लाइन में लगी लड़कियों की वीडियो बनाने पर युवक की जमकर धुनाई"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!