“रुक जाना नहीं योजना में प्रवेश पंजीयन अब 25 मई तक

बोर्ड परीक्षा में असफल रहे 70 हजार विद्यार्थी को मिला योजना का लाभ

भोपाल: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा-10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिये मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद ने ‘रुक जाना नहीं” योजना चालू की थी। वर्ष 2016 में इस योजना में 70 हजार विद्यार्थी ने लाभ उठाया है। अब यह विद्यार्थी कक्षा-10 और 12 की परीक्षा पास कर आगे की पढ़ाई जारी रख सके हैं।

वर्ष 2017 में ‘रुक जाना नहीं” योजना में प्रवेश पंजीयन की तिथि 25 मई तक बढ़ा दी गयी है। योजना में लाभ लेने वाले विद्यार्थी एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क पर जाकर निर्धारित शुल्क जमा कर पंजीयन करवा सकते हैं। ‘रुक जाना नहीं” योजना में 19 जून को परीक्षा होगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने विद्यार्थियों के हितों में घोषणा की है कि जो विद्यार्थी इस योजना में पंजीकृत होगा, उसे सरकारी अथवा प्रायवेट स्कूल में कक्षा-11 में प्रोविजनल एडमीशन दिया जायेगा। योजना के संबंध में कार्यालय के फोन नम्बर 0755-2559943 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Be the first to comment on "“रुक जाना नहीं योजना में प्रवेश पंजीयन अब 25 मई तक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!