भोपाल । पैगंबर मोहम्मद की यौमे पैदाइश ईद मीलादउन्नबी पर बोहरा जमात ने सर्वधर्म समभाव को दर्शाते जुलूस निकाला और मुल्क की तरक्की और अमन के लिए दुआ-ए-खास की। बोहरा जमात का मंगलवार को ओल्ड सैफिया कॉलेज परिसर से जुलूस शुरू हुआ। यह चौकी इमामबाड़ा, सिंधी मार्केट, पीरगेट सोमवारा, लखेरापुरा, चौक, लोहाबाजार, जुमेराती से होते हुए हैदरी मस्जिद अलीगंज में जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान रास्ते में कई जगह जुलूस पर फूल बरसाए गए और मीठे शर्बत के स्टाल लगाकर लोगों को पिलाया गया। जुलूस की अगुवाई बोहरा जमात के आमिल शेख यूसुफ भाई ने भी। इस मौके पर शेख हातिम अली, शेख गुलाम अली राजा, मुल्ला मोहम्मद भाई जानेअली, शेख मुर्तजा अली, शेख हुजैफा भाई धनसुरा, शेख मुस्तफा भाई, शेख इदरीस मोदी, शेख युसूफ भाई टायरवाला, शब्बीर रजा, अब्बास भाई इन्ना, शेख अकबर भाई, मुल्ला अम्मार भाई, मेंहदी हसन, अब्दुल कादिर जहीन, अब्बास भाई ठेकेदार, मोएज अकोदियावाला, मोहम्मद भाई कपड़ावाला, मुस्तफा अली असगर सैफी, हुजैफा अली, सैफुद्दीन उज्जैनवाला, साबिर अली, मुस्तफा बाबा, हुनैद भाई, मुस्तफा चांद, फीरोज सैफी के अलावा ईसाई महासंघ की ओर से आनंद मटुंगल और रिचर्ड जेम्स तथा सिख समाज के जत्थेदार ज्ञानी दलीप सिंह आदि धर्मगुरु भी शामिल थे।
बोहरा जमात ने जुलूस में दिया सर्वधर्म समभाव का संदेश

Be the first to comment on "बोहरा जमात ने जुलूस में दिया सर्वधर्म समभाव का संदेश"