ब्रेकअप के बाद GF ऐसा बदला लेगी उसने सोचा भी नहीं था

अहमदाबाद। साइबर अपराधों का सबसे बड़ा शिकार महिलाएं ही हो रही हैं लेकिन ये परिपाटी धीरे-धीरे बदल रही है।
वडोदरा निवासी एक युवक बेहद शर्मिंदा हुआ जब उसे अपनी एक फर्जी प्रोफाइल के बारे में पता चला जिसमें कई आपत्तिजनक फोटो पोस्‍ट थे।
कुछ ही समय पहले उसका गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था और उसे शक था कि गर्लफ्रेंड ने ही बदला लेने के लिए उसके होटल में शॉवर लेने जैसे प्राइवेट फोटो पोस्‍ट किए।
हालांकि युवक ने अभी पुलिस में केस दर्ज नहीं कराया है लेकिन वह परिवार सहित अहमदाबाद में कुछ साइबर कानून विशेषज्ञों से संपर्क कर रहा है ताकि इस अकाउंट को ब्‍लॉक करने सहित अन्‍य कार्रवाई की जा सके।
दिलचस्‍प बात ये है कि लड़के ने कुछ लड़कियों पर फोटो पोस्‍ट करने की टाइमिंग को लेकर शक जताया है।
7 फरवरी को दुनिया भर में मनाए गए इंटरनेट डे के अवसर पर शहर की क्राइम ब्रांच द्वारा आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान इस प्रकरण पर चर्चा की गई।
अधिकारियों ने कहा कि स्‍थानीय साइबर सेल से तीन सौ आवेदन प्राप्‍त हुए हैं जिनमें से 40 प्रतिशत लड़कियों या महिलाओं की ऑनलाइन टारगेट किए जाने संबंधी है।
इनमें उनके फोन नंबर सार्वजनिक किए जाने, फर्जी प्रोफाइल, आपत्तिजनक फोटो और ऑनलाइन छेड़छाड़ किए जाने संबंधी शिकायतें शामिल हैं।

Be the first to comment on "ब्रेकअप के बाद GF ऐसा बदला लेगी उसने सोचा भी नहीं था"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!