पलक्कड़. स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के प्रमुख मोहन भागवत को तिरंगा फहराने से रोक दिया गया. केरल के पलक्कड़ में एक स्कूल में जिला प्रशासन ने उन्हें तिरंगा फहराने से रोक दिया. कलेक्टर ने स्कूल को एक मेमो जारी कर कहा कि कोई नेता सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल में भारतीय ध्वज नहीं फहरा सकता है. कलेक्टर ने कहा कि स्कूल में कोई शिक्षक या निर्वाचित प्रतिनिधि ही तिरंगा फहरा सकता है. हालांकि, बीजेपी ने कलेक्टर के इस आदेश को गैर-जरूरी बताया और आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि भागवत झंडा फहराएंगे.. बीजेपी और आरएसएस का कहना है कि झंडा कोड के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी स्कूल में ध्वजारोहण कर सकता है. भागवत करनाकियाम्मन के एक स्कूल में सुबह 9 बजे तिरंगा फहराने वाले थे. यह स्कूल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्थक चलाते हैं
भागवत को DM ने स्कूल में झंडा फहराने से रोका, गहराया विवाद

Be the first to comment on "भागवत को DM ने स्कूल में झंडा फहराने से रोका, गहराया विवाद"