मापुतो (मोजाम्बिक) ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मोजाम्बिक के संसद अध्यक्ष वेरोनिका माकामो से मुलाकात की। प्रधानमंत्री चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के पहले दिन गुरुवार को मोजाम्बिक पहुंचे, जहां से वह शाम को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी और माकामो की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “गहरे हो रहे कूटनीतिक संबंध। प्रधानमंत्री मोदी ने मोजाम्बिक की राष्ट्रीय संसद के अध्यक्ष माकामो से मुलाकात की।” भारत और मोजाम्बिक के बीच गुरुवार को मोदी और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी की अध्यक्षता में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में तीन समझौते हुए, जिनमें दाल आयात को लेकर हुआ समझौता भी शामिल है। न्यूसी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक दावत की भी मेजबानी की। इससे पहले गुरुवार की सुबह मोदी के स्वागत में एक समारोह का आयोजन किया गया था। इसके अलावा वह शाम में दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले मोजाम्बिक की राजधानी मापुतो के मालुआना में स्थित साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क में विद्यार्थियों और अप्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे। मोदी की प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली अफ्रीका यात्रा है तथा 34 वर्षो में मोजाम्बिक जाने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी हैं। इससे पहले 1982 में इंदिरा गांधी मोजाम्बिक का दौरा कर चुकी हैं।
भारत और मोजाम्बिक के बीच हुए तीन समझाैते

Be the first to comment on "भारत और मोजाम्बिक के बीच हुए तीन समझाैते"