भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे को सौंपी कैदियों की सूची

नई दिल्ली ! भारत और पाकिस्तान ने शुक्रवार को एक-दूसरे को कैदियों की सूची सौंपी, जिनमें दोनों देशों की जेलों में बंद आम नागरिक और मछुआरे शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि दिल्ली और इस्लामाबाद में एकसाथ कूटनीतिक संपर्को के जरिए सूची एकदूसरे को सौंपी गई। भारत द्वारा पाकिस्तान को सौंपी गई सूची में कुल 505 लोगों के नाम हैं, जिनमें 372 आम कैदी और 133 मछुआरे शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान की सूची में कुल 518 नाम हैं, जिनमें 55 आम नागरिक और 463 मछुआरे शामिल हैं। दोनों देशों के बीच 21 मई, 2008 को हुए ‘कॉन्सुलर एक्सेस एग्रीमेंट’ के तहत यह सूचियां एकदूसरे को सौंपी गईं। इस समझौते के तहत दोनों देश साल में दो बार, एक जनवरी और एक जुलाई को अपने-अपने देशों की जेलों में कैद दूसरे देश को नागरिकों की सूची सौंपते हैं। विकास स्वरूप ने बताया, “भारत, पाकिस्तान के मानवीय मुद्दों को निपटाने को लेकर हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है, जिसमें एक-दूसरे देशों की जेलों में कैद आम नागरिक और मछुआरे शामिल हैं।”

Be the first to comment on "भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे को सौंपी कैदियों की सूची"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!