भोपाल: कांग्रेस के प्रदर्शन में हुआ लाठीचार्ज, बड़े नेता गिरफ्तार

भोपाल. प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने टीटी नगर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी मौजूद हैं. प्रदर्शन में लोगों को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भाजपा को रेत से प्यार है और किसानों को खेत से.
कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान लाठीचार्ज किया गया. इस दौरान कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादिया सिंधिया, कमलनाथ, अरुण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बैरिकेट्स पर चढ़ कर प्रदर्शन करते दिखे.
नेताओं ने आरोप लगाया कि सीएम शिवराज सिंह की नर्मदा सेवा यात्रा सर्वे के लिए है, दिन में भ्रमण किया जाता है और रात में उत्खनन. इसी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांच के घर में रहने वालों को मध्यप्रदेश में पत्थर मत फेंकना, यहां आना तो लोहे का रेनकोट पहनकर आना.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मप्र में बंटी-बबली की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा अगर शशिकला जेल जा सकती है तो 2018 में इन्हें भी जेल भेजा जाएगा.
मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के एक साथ आने से सीएम शिवराज सिंह चौहान को डर लगने लगा है.

Be the first to comment on "भोपाल: कांग्रेस के प्रदर्शन में हुआ लाठीचार्ज, बड़े नेता गिरफ्तार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!