भोपाल की स्वामी विवेकानंद लायब्रेरी

भोपाल :स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अधिग्रहीत स्वामी विवेकानंद लायब्रेरी में 30 नई संस्था लायब्रेरी की संस्थागत सदस्य बनी हैं। पिछले एक वर्ष में पूर्व में प्रकाशित हुई 900 नई किताब लायब्रेरी में शामिल की गयी हैं।

जर्मन सरकार से मिलकर लायब्रेरी द्वारा जर्मन भाषा सीखने के लिये 2 कोर्स चलाये गये। लायब्रेरी में साहित्यक क्लब ‘क्लब इंक” द्वारा प्रतिमाह ओपन माइक नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहर के युवा लेखकों को अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करने का मौका दिया गया। अच्छे लायब्रेरी प्रोफेशनल तैयार करने के उद्देश्य से हर माह 4 स्नातक को मॉडल लायब्रेरी मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया गया। स्वामी विवेकानंद लायब्रेरी द्वारा वर्ष 2009 में प्रदेश की सेंट्रल लायब्रेरी का ऑटोमेशन करने का प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया था, जो पूरा कर लिया गया।

Be the first to comment on "भोपाल की स्वामी विवेकानंद लायब्रेरी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!