भोपाल गैंगरेप पर बोले सीएम, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए गैंगरेप पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गुरु नानक देव जी की जयंती के मौके पर भोपाल में हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को गुरु नानक देव की जयंती की बधाइयां दीं.

सीएम ने कहा कि गुरु नानकदेव जी औऱ सभी गुरुओं ने जिन पदचिन्हों पर चलने की सीख दी है, उसका हम सभी को अनुसरण करना चाहिए. सिख समुदाय की ओर से इस मौके पर सीएम का तलवार औऱ शॉल भेट कर स्वागत किया गया.

गैंगरेप मामले में सीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि जो पुलिसवाले मामले में दोषी हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक ढ़िलाई बरतने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई का प्रावधान है. सीएम ने ई टीवी के सवाल के जवाब में कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Be the first to comment on "भोपाल गैंगरेप पर बोले सीएम, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!