मंद बुद्धि के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, खरोंच तक नहीं आई

कुशीनगर के खड्डा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेल लाइन पार कर रहा मंद बुद्धि व्यक्ति अचानक अपनी ओर ट्रेन आती देख ट्रैक के बीच में लेट गया। जननायक एक्सप्रेस की 22 बोगियां उसके ऊपर से गुजर गईं। दम साधे इस दृश्य को देख रहे लोग तब खुशी से चीख उठे जब उन्होंने देखा कि उसे खरोंच तक नहीं आई।

मुजफ्फरपुर से अमृतसर जा रही जननायक एक्सप्रेस निर्धारित समय से पांच घण्टे की देरी से शनिवार को खड्डा रेलवे स्टेशन पर आई। बिहार निवासी 40 साल का मंद बुद्धि व्यक्ति स्टेशन पर खड़ा था। ट्रेन आते ही भीड़भाड़ देख वह दूसरे ट्रैक पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए रेल लाइन पार करने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की मगर वह चलता रहा।

उसी दौरान जननायक एक्सप्रेस चल पड़ी। सामने से ट्रेन आती देख उसने एक पल सोचा और फिर ट्रैक के बीच में लेट गया।

स्टेशन पर मौजूद लोग यह दृश्य देख चौंक गए। सबको यही लगा कि वह ट्रेन से कट गया होगा। जब ट्रेन गुजर गई तब यह देख लोग हतप्रभ रह गए कि मंद बुद्धि व्यक्ति अचानक उठा और आगे चलने लगा। उसे खरोंच तक नहीं आई थी। लोग उसकी होशियारी की तारीफ कर रहे थे। स्टेशन अधीक्षक आरबी लाल ने उसे ट्रैक से बाहर निकलवाकर बिहार जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में बिठवाया।

Be the first to comment on "मंद बुद्धि के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, खरोंच तक नहीं आई"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!