मथुरा के जवाहरबाग मामले की CM अखिलेश यादव ने न्यायिक जांच के आदेश दिए

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा के जवाहर बाग प्रकरण की न्यायिक जांच कराने के मंगलवार को आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में राज्य सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मिर्जा इम्तियाज मुर्तजा की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है। आयोग का मुख्यालय लखनऊ में होगा तथा इसे दो माह के भीतर अपनी जांच पूरी कर शासन को रपट सौंपनी है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि एकल सदस्यीय जांच आयोग घटना से जुड़े छह प्रमुख बिन्दुओं पर जांच कर शासन को अपनी रपट देगा। प्रवक्ता ने कहा कि आयोग को उन कारणों एवं परिस्थितियों की जानकारी करने की जिम्मेदारी दी गयी है जिसके कारण यह घटना घटित हुई है, साथ ही इस प्रकरण में अभिसूचना तंत्र द्वारा संकलित सूचनाओं, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका आदि की जांच भी आयोग द्वारा की जाएगी।

रवक्ता ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अतिक्रमित राजकीय सम्पत्ति को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के पूर्व नियोजित कार्ययोजना व रणनीति की रूपरेखा में जवाहर बाग को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना को रोकने से संबंधित सभी पहलुओं के समावेश के संबंध में भी जांच करने का दायित्व आयोग को सौंपा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने संबंधी आवश्यक सुझाव भी आयोग से मांगे गए हैं।

 

Be the first to comment on "मथुरा के जवाहरबाग मामले की CM अखिलेश यादव ने न्यायिक जांच के आदेश दिए"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!