मथुरा हिंसा: एसपी सिटी ने भी दम तोड़ा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार को भड़की हिंसा पर क़ाबू पाने के दौरान घायल हुए सिटी एसपी मुकुल द्विवेदी ने दम तोड़ दिया है.

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावेद अहमद ने ट्वीट करके हिंसा में अपने दो अधिकारियों की मौत पर खेद जताया है.

For More News

http://www.httvnews.com/category/national/uttar-pardesh

हिंसा में एसओ संतोष यादव भी मारे गए हैं.

हिंसा उस समय भड़की जब पुलिस शहर के जवाहर बाग में बैठे प्रदर्नकारियों को हटाने पहुंची.

पुलिस के मुताबिक़ इस हिंसा में कुल 10 पुलिसवाले घायल हुए हैं.

आगरा से पत्रकार विवेक जैन ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से आए प्रदर्शनकारी काफ़ी समय से जवाहर बाग़ में धरने पर बैठे थे.

ख़ुद को सुभाष चंद्र बोस का अनुयायी बताने वाले इन लोगों की मांगें कुछ अजीब सी हैं, जैसे एक रुपए में 40 लीटर पेट्रोल मिले या फिर भारत का रुपया 50 देशों में चलेे.

इन लोगों को जवाहर बाग़ से हटाने का मामला हाई कोर्ट भी जा चुका है और अदालत ने उन्हें हटाने का निर्देश भी दिया था.

गुरुवार को जब पुलिस उन्हें हटाने पहुंचे तो इन प्रदर्शनकारियों ने हमला बोल दिया.

जवाहर बाग़ मथुरा में आगरा रोड पर कलेक्ट्रेट के पास है.

For More News

http://www.httvnews.com/category/national/uttar-pardesh

Be the first to comment on "मथुरा हिंसा: एसपी सिटी ने भी दम तोड़ा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!