मदरसा अरबिया आहया उल उलूम सीहोर में सालाना जलसा 19 मई को

08 हाफिजो को उलमा देंगे आसनाद
सीहोर : शहर में  जलसा दस्तार बन्दी व तकसीम आसनाद  का सालाना जलसे का आयोजन किया जा रहा है ! जिसमे देश व प्रदेश के कई जाने माने उलमा शिरक़त करेंगे ! सीहोर के क़स्बा क्षेत्र के तीन मीनार मस्ज़िद सिपहीपुरा के  चौराहे पर दिनांक  में 19 -मई -2016 रात 08 :00 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ! कार्यक्रम में  मौलाना शाह मुनीर अहमद (मुंबई ), मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद शम्सुद्दीन क़ासमी (सिहोर ) , मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद अशरफ क़ासमी (उज्जैन ) ,मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद हफ़ीज़ उल्लाह क़ासमी (भिवंडी, महाराष्ट्र ) दीन की रौशनी में अपने बयान व जानकारी देंगे ! जलसा दस्तार बन्दी व तकसीम आसनाद के दौरान मदरसा रबिया आहया उल उलूम सिहोर   में हाफजा (क़ुरान को सही से याद कर लेना बिना देखे ) करने वाले हाफिजो को तकसीम आसनाद ( प्रमाणपत्र ) भी दिए  जाएगे ! आप को बता दे पिछले 30 साल से अधिक समय से मदरसा अरबिया आहया उल उलूम सिहोर से हज़ारो बच्चे हाफिज बन चुके है ! मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मदरसा अरबिया आहया उल उलूम सिहोर के मुफ़्ती इमाम उद्दीन ,हाफिज निज़ाम उद्दीन ने बताया के हाल ही में मदरसे में 120 बच्चे हाफिज ए क़ुरान की पढ़ाई कर रहे है ! जिन में से इस साल 0 8 छात्रों (हाफ़िज़ ) ने हाफजा किया है ! जिनको जलसे के दौरान बतौर होसला अफ़ज़ाई के लिए मदरसा अरबिया आहया उल उलूम सिहोर की तरफ से तकसीम आसनाद ( प्रमाणपत्र ) भी दी जाएगी ! कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो के आने की अपील की गई है !

Be the first to comment on "मदरसा अरबिया आहया उल उलूम सीहोर में सालाना जलसा 19 मई को"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!