डिंडौरी. जून महीने में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हाईवे पर पलटे एक टैंकर से रिसते पेट्रोल को भरने के चक्कर में 151 लोग जिंदा जल गए थे. पर इस भयानक घटना से भी लोगों ने सबक नहीं लिया और मध्यप्रदेश में केरोसिन से भरे टैंकर के पलटने पर उससे केरोसिन लूटते रहे. मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में गुरुवार को विक्रमपुर के पास एक केरोसीन से भरा टैंकर तेज़ रफ़्तार से चल रहा था. संतुलन खोने से वह सड़क पर पलट गया. इसकी जानकारी जैसे ही आसपास के गाँवों में लगी, तेल के लिए भीड़ जुटने लगी. लोगों में तेल की मारामारी मच गई. मुफ्त का तेल भरने के लिए लोग अपने साथ बर्तन और डिब्बे लाए थे. इस लूट में उन्होंने अपनी जान की भी परवाह नहीं की, जबकि ज़रा सी लापरवाही से कोई भीषण हादसा भी हो सकता था. केरोसिन की इस लूट में महिलाएं और बच्चे भी पीछे नहीं थे. जिसके हाथ जो बर्तन लगा लेकर यहाँ आ गया. कोई बाल्टी लाया तो कोई डब्बा, तो कोई रसोई के बरतन ही ले आया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से हटाकर ट्रक ड्राइवर और सहायक की मदद की.
मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में केरोसीन से भरा टैंकर पलटा, भीड़ ने लूटा

Be the first to comment on "मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में केरोसीन से भरा टैंकर पलटा, भीड़ ने लूटा"