सीहोर। मध्यप्रदेश सब जुनियर टीम का कोचिंग केंप एवं चयन स्थानीय चर्च ग्राण्ड पर आयोजित किया जा रहा है। म.प्र.फुटबाल संघ के संरक्षक रमेश सक्सेना ने बताया कि जुनियर टीम का नेशनल 4 दिसम्बर से पंजाब में आयोजित किया जा रहा है। इस टीम के कोच अशीष पिल्ले, मनोज कन्नोजिया, गोल कीपर कोच अरुण राठौर है। इस टीम के लिये 40 खिलाडिय़ों को आमंत्रित किया गया है। श्री सक्सेना ने बताया कि जबलपुर, भोपाल, नीमच, रतलाम, ग्वालियर, मुरेना, सीहोर, इन्दौर, बड़वानी खरगौन, धार, सिवनी, बेतुल के खिलाडिय़ों को मध्यप्रदेश सब जुनियर टीम के लिये आमंत्रित किया गया है। इस टीम को कोचिंग का समय प्रात: 7 बजे से 10 बजे तथा दोपहर 2:30 से सांय 5:30 बजे तक कराया जायेगा।

Be the first to comment on "मध्यप्रदेश सब जुनियर फुटबाल टीम का कोचिंग केम्प प्रारंभ"