झाबुआ. दीपावली की छुट्टियों में नाथद्वारा और चारभुजानाथ दर्शन करने गए मोड़िया परिवार के 5 सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा सोमवार सुबह करीब 6 बजे चारभुजाजी और उदयपुर के बीच हुआ. कार सीधी डिवाइडर से जा टकराई. हादसे की सूचना झाबुआ आने के बाद यहां शोक की लहर छा गई. बड़ी संख्या में लोग मोड़िया के गोपाल कॉलोनी स्थित निवास पर एकत्रित हो गए. झाबुआ के व्यवसायी लाला मोड़िया ने बताया कि उनके काका अमृतलाल मोड़िया परिवार के साथ कुछ वर्षों पहले रहने के लिए वड़ोदरा चले गए थे. वड़ोदरा से वे कार द्वारा नाथद्वारा व चारभुजाजी दर्शन के लिए सपरिवार गए थे. दर्शन के बाद सोमवार सुबह पुन: लौट रहे थे. इस बीच चारभुजाजी और उदयपुर के बीच कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में काका अमृतलाल, काकी सुमनबेन, अलकेश, पिनल सहित पांच सदस्यों की मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल बालिका का उपचार उदयपुर में चल रहा है. अंतिम संस्कार पैतृक गांव लिमड़ी में होगा.
मध्य प्रदेश: डिवाइडर से टकराई कार, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

Be the first to comment on "मध्य प्रदेश: डिवाइडर से टकराई कार, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत"