भोपाल. राज्य शासन ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के 35 अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें 20 कलेक्टर हैं. निशांत वरवड़े को इंदौर और सुदामा खाड़े को भोपाल का कलेक्टर बनाया गया है. जबकि आलोक सिंह सागर कलेक्टर होंगे. इंदौर कलेक्टर रहे पी नरहरि की पोस्टिंग अभी नहीं की गई है. दिलीप कुमार को सीधी का कलेक्टर बनाया गया है. राहुल जैन को ग्वालियर का कलेक्टर बनाया गया है.अजय गुप्ता आगर मालवा और गोपाल ढांढ सिवनी के कलेक्टर बनाए गए हैं.
मध्य प्रदेश में 35 आईएएस अधिकारियों के तबादले

Be the first to comment on "मध्य प्रदेश में 35 आईएएस अधिकारियों के तबादले"