मुरैना. कैलारस के सर्वजीत का पुरा में मंगलवार शाम को छत पर खेल रही 4 साल की बच्ची सरियों पर जा गिरी, जिससे एक सरिया बच्ची के पेट में घुस गया और आर पार हो गया. परिजन बच्ची को तुरंत कैलारस अस्पताल लाए. जहां से बच्ची को ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया है. घटनाक्रम के मुताबिक सर्वजीत का पुरा निवासी अफसर धाकड़ की 4 वर्षीय बेटी अनन्या मंगलवार दोपहर करीब चार बजे छत पर खेल रही थी. छत के आसपास सरिए निकले हुए थे. अचानक अनन्या खेलते हुए सरियों पर गिर पड़ी, जिससे एक सरिया उसके पेट में घुस गया और आर-पार निकल गया. परिवार के लोग तुरंत उसे कैलारस अस्पताल लेकर आए, लेकिन कैलारस अस्पताल में सर्जरी की व्यवस्था न होने से डॉक्टरों ने तुरंत बच्ची को ग्वालियर रैफर कर दिया है.
मध्य प्रदेश: 4 साल की बच्ची के पेट से आरपार हुआ सरिया

Be the first to comment on "मध्य प्रदेश: 4 साल की बच्ची के पेट से आरपार हुआ सरिया"