मध्‍यप्रदेश पर्यटन को एक और नेशनल अवार्ड

‘पर्यटन पर्व’ में सर्वश्रेष्‍ठ सहभागिता के लिए मिला अवार्ड 

भोपाल :मध्‍यप्रदेश पर्यटन को आज एक और प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड प्राप्‍त हुआ। अवसर था नई दिल्‍ली स्थित राजपथ लॉन में आयोजित पर्यटन पर्व के समापन समारोह का। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा देश भर में मनाए गए पर्यटन पर्व के दौरान विभिन्‍न गतिविधियों के आयोजन और सर्वश्रेष्‍ठ सहभागिता के लिए मध्‍यप्रदेश पर्यटन का चयन किया गया। केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री श्री अरुण जेटली ने आज शाम नई दिल्‍ली में यह प्रतिष्ठित अवार्ड सचिव मुख्‍यमंत्री एवं पर्यटन श्री हरि रंजन राव को सौंपा।

उल्‍लेखनीय है कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार देश भर में 5 अक्‍टूबर से 25 अक्‍टूबर के दौरान पर्यटन पर्व मनाया गया। मध्‍यप्रदेश में मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला कलेक्‍टर्स के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये पर्यटन पर्व के दौरान विविध गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश दिये थे। पर्यटन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्‍द्र पटवा ने भीपर्यटन पर्व को सफल बनाने में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की थी। पर्यटन पर्व के दौरान जिलों में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (डी.टी.पी.सी.) की बैठकों का आयोजन जिला प्रभारी मंत्री की अध्‍यक्षता में किया गया।

मध्‍यप्रदेश में पर्यटन पर्व के दौरान हनुवंतिया में प्रतिष्ठित जल-महोत्‍सव का शुभारंभ हुआ। पर्यटन स्‍थलों और जिलों में विविध सांस्‍कृतिक, रोचक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इस दौरान भोपाल, ओरछा, पचमढ़ी, खजुराहो, बरगी, भेड़ाघाट जबलपुर, ग्‍वालियर सहित अन्‍य स्‍थानों पर पर्यटन पर्व के कार्यक्रम आयोजित किए गए। पर्यटन पर्व के सफल आयोजन में सभी जिलों में जिला प्रशासन, जिला पर्यटन संवर्धन परिषद और पर्यटन निगम की होटल्‍स एवं अन्‍य इकाईयों का सक्रिय योगदान रहा है।

Be the first to comment on "मध्‍यप्रदेश पर्यटन को एक और नेशनल अवार्ड"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!