मप्र के भिंड में असमाजिक तत्वों ने पोलिंग बूथ के बाहर की फायरिंग, EVM तोड़ी

भिंड. मध्यप्रदेश में जारी मतदान के दौरान भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के रायपुर में मतदान केन्द्र संख्या 39 एंव 40 पर असमाजिक तत्वों ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे से जारी मतदान के दौरान कुछ असमाजिक तत्व जबरन मतदान केन्द्र संख्या 39 एवं 40 में घुस आये.

असमाजिक तत्वों ने मतदान कर्मियों से दुर्व्यहार करने के बाद ईवीएम मशीनें तोड़ दी. मतदान केन्द्र के बाहर खड़े एक सरकारी वाहन में भी तोड़फोड़ की गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह मौक पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया.

वहीं, दूसरी तरफ भिंड जिले में ही मतदान केन्द्र क्रमांक 122 और 120 पर फायरिंग की खबर है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गयी है. उल्लेखनीय है कि लहार विधानसभा क्षेत्र से पूर्व गृहमंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविंद सिंह और भाजपा के रसाल सिंह के बीच सीधा मुकाबला है.

Be the first to comment on "मप्र के भिंड में असमाजिक तत्वों ने पोलिंग बूथ के बाहर की फायरिंग, EVM तोड़ी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!