सीहोर। रविवार को शहर के कस्बा सहित अन्य क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी गौरव महाजन के पक्ष में समाजसेवी सोभना महाजन ने भी बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ जनसंपर्क किया। श्रीमति महाजन ने महिलाओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। सन्नी महाजन ने गंज और कस्बा सहित अन्य स्थानों पर तुफानी जनसंपर्क किया। गंज सहित अन्य स्थानों पर महाजन को भारी जनसमर्थन मिला। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि वक्त बदल रहा है और बदलाव का साक्षी मतदाता रहेगा। वर्तमान में लोगो से बात करते वक्त मुझे मूलभूत सुविधाओं में स्वच्छ पानी, सड़क, सीवेज के द्वारा हो रही परेशानी और क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था जैसी समस्या सुनने को मिली। इन समस्याओं और क्षेत्रवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वह चुनाव में जनता के आह्वान पर चुनाव में खड़े हुए है।
महाजन के पक्ष में महिलाओं ने किया जनसंपर्क

Be the first to comment on "महाजन के पक्ष में महिलाओं ने किया जनसंपर्क"