महात्मागांधी महाविद्यालय सम्मान समारोह 2017

नेशनल केडेट कोर के प्रतिभाशाली छात्रों को नपाध्यक्ष एवं सेना के कर्नल ने किया सम्मानित
सीहोर।  महात्मागांधी महाविद्यालय सीहोर कालेज में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के नेशनल केडेट कोर के उन प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होने राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी को गॉड आफ आनर परेड में भाग लिया था। सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री करनल संजय तिवारी 4 एमपी बटालियन, विशेष अतिथि सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरोरा ने एनसीसी के प्रतिभाशाली छात्रों को पुरुस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किये व छात्रों को संबोधित करते हुए कर्नल श्री तिवारी ने कहा कि राजपथ पर गणतंत्र दिवस पर सीहोर के महाविद्यालय एनसीसी छात्रों द्वारा प्रदर्शन सराहनीय है। अनुशासन एकता एनसीसी का मूलमंत्र है। वहीं नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा ने छात्रों को भारत की राजधानी नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड पर शामिल होने पर बधाई देते हुए कहा कि महात्मागांधी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ उनके प्राचार्य गुरुजन व अभिभावक इसके लिये बधाई के पात्र है। जहां आज वेलेन टाईन डे मनाया जा रहा है, वहीं हमारे आदर्श छात्र-छात्राऐं देश के गौरव बढ़ाने के लिये मेडल जीत कर यहां कार्यक्रम में देश भक्ति व देश प्रेम का संदेश दे रहे हैं। हमारे द्वारा स्वच्छता मिशन जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उसमें हमें आप सभी छात्र व खास तोर से एनसीसी केडेट कोर की मदद की बड़ी आवश्यकता है। उन्होने सभी छात्रों को स्वच्छता मिशन व स्वर्णीम भारत, स्वर्णीम म.प्र.का संदेश घर-घर तक पहुचाने के लिये सभी को संकल्प दिलाया।
हुए अनेक रंगारंग कार्यक्रम
सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना गायन हेमलता शिवानी द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत गीत हेमलता शिवानी, स्वागत नृत्य कृष्णा विश्वकर्मा, एनसीसी गीत सभी एनसीसी केडेट, राष्ट्रीय गीत सलूजा सर ऐ मेरे वतन के लोगोज्गाया गया। देश भक्ति नृत्य सभी एनसीसी केडेट कन्धे से मिलते हैं कन्धे प्रस्तुत किया। लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुती छात्रा निधी द्वारा रंग दे बसन्ती चोला प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय प्रेम गीत अनुराग शर्मा द्वारा तु मेरा कर्मा काव्यपाठ प्रिया पाण्डे के द्वारा प्रस्तुती दी गई।
यह छात्र-छात्राऐं हुए सम्मानित
नेशनल फ्लाईंग किक असोसिएशन दिल्ली ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित फ्लाईंग प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीतने वाले छात्र-छात्राओं में भगवानसिंह वर्मा रजत पदक 65 किग्रा वर्ग, विष्णु चावरिया कास्य पदक 56 किग्रा वर्ग, मनोहर राठौर भारतीय सेना में चयनित, मनोज तोमर म.प्र.पुलिस में चयनित इन सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की ओर से नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा व कर्नल श्री तिवारी द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम के निर्देशक श्री वसीम खान तथा एनसीसी प्रमुख श्री सतीष शर्मा, महात्मा गांधी कालेज के समस्त प्रधानाध्यापक, एनसीसी छात्र-छात्राऐं, कालेज के प्राचार्य डॉ.ए.एच.खान, संचालिका श्रीमति ज्योति शर्मा, कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री व्ही.के.सिंह, आवासीय खेल कूद विद्यालय सीहोर,  समाजसेवी मेहफूज कुरेशी बंटी, जितेन्द्र साहू, मुकेश विश्वकर्मा, भोजराज यादव, संजय राय, मिट्टु शर्मा, पुरुषोत्तम मीणा, प्रवेश राठौर, विजय गुप्ता, शैलेन्द्र वाल्मिकी, संजय शर्मा, विन्नी अरोरा, महेन्द्र मेवाड़ा, सुनील राय, अंकित राठौर, गगन कलमोर, संजय शर्मा, सीमा धाड़ी, रिक्की राठौर, दिपक परमार, आनन्द चौरसिया, रितिक , तिलक खाती, गौतम ,आनन्द चौधरी, गोलू गौर, संतोष यादव, दीपक गोस्वामी, संतोष राजपूत, संजय कटारे, अभिजीत यादव, लविन अरोरा, अनीस पहलवान, शुभम जोशी, सचिन प्रजापति, गोलू, गौरव देशमुख, राजा ठाकुर, दिनेश ठाकुर, आनन्द, बाबू यादव, शिवा यादव, चिन्टु कुशवाहा, राहुल मांझी, सुनील परमार, बलराम जाट, ब्रज जाट सहित अनेक छात्र-छात्राऐं, कालेज शिक्षक-शिक्षिकाऐं व पालकगण मौजूद रहे।

Be the first to comment on "महात्मागांधी महाविद्यालय सम्मान समारोह 2017"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!