मालगाड़ी ने गैस सिलेंडर लदे ट्रक को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

चंदौली । चंदौली जिले में आज एक बड़ा रेल तथा सड़क हादसा टल गया। आज एक मालगाड़ी ने गैस सिलेंडर लदे ट्रक को टक्कर मार दी। जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए और सिलेंडर खेतों में बिखर गए। इसके बाद भी वहां बड़ा हादसा टल गया।
चंदौली में मुगलसराय रेलवे के प्लांट डिपो के पास आज करीब नौ बजे प्लांट डिपो के गोदाम से गैस सिलेंडर लादकर एक ट्रक गोबरिया गांव जा रहा था। गांव के पास मानव रहित रेलवे क्रासिंग को पार करते समय ट्रक चालक ने वाराणसी से मुगलसराय आ रही मालगाड़ी को नहीं देखा। ट्रेन जब उसके नजदीक आ गई तो वह घबराहट में ही अपना ट्रक ट्रैक पर छोड़कर भाग गया। इससे ट्रेन उस ट्रक को टक्कर मारते हुए लगभग सात सौ मीटर तक ले गई।
टक्कर के बाद मालवाहक के परखच्चे उड़ गए, वहीं उसमें लदे सिलेंडर बिखर गए।
इस टक्कर से चालक व उसके साथ बैठे अन्य लोगों को भी चोटें आईं है। टक्कर लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। वहां ट्रेन भी रुक गई, मामले की लिखापढ़ी पूर्ण होने पर ट्रेन रवाना हुई। हालांकि सिलेंडर सही हालत में रहे अगर टक्कर के बाद इनमे ब्लास्ट होता तो हादसा काफी बड़ा हो सकता था। फिलहाल रेल प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है।

Be the first to comment on "मालगाड़ी ने गैस सिलेंडर लदे ट्रक को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!