मुंबई। 2006 में मालेगांव में हुए ब्लास्ट में आरोपी बनाए गए सभी 9 लोगों को मुंबई की एक अदालत ने बरी कर दिया है। सितंबर 2006 को हुए टेक्सटाइल सिटी मालेगांव धमाकों में 37 लोगों की मौत हुई थी और 125 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
इन धमाकों के बाद प्रमुख षडयंत्रकारियों में स्वामी असीमानंद और सुनील जोशी का नाम शामिल था। मुंबई की विशेष अदालत में 9 साल तक चले मुकदमें के बाद कोर्ट ने सभी 9 आरोपियों को रिहा कर दिया है।
अदालत ने जिन 9 आरोपियों को रिहा किया है उनमें नूरुल्हुधा समसुद दोहा, सब्बीर एहमद, रईस एहमद, सलमान फरसी, फरोग इकबाल मग्धूमी, शेख् मोहम्मद अली, अलम शेख, आसिफ खान बशीर खान और मोहम्मद जाहिद ब्दुल मजीद हैं।
इन 9 आरोपियों में से एक की मौत हो गई है वहीं 6 आरोपी जमानत पर बाहर है जबकि दो आरोपियों पर मुंबई में 11 जुलाई को हुए धमाकों में लिप्त होने का भी आरोप है।
मालेगांव में 2006 में हुए धमाकों के 9 आरोपी बरी

Be the first to comment on "मालेगांव में 2006 में हुए धमाकों के 9 आरोपी बरी"