मिल बांचे कार्यक्रम का आयोजन

सीहोर। शा. शुभाष माहविद्यालय में मिल बांचे कार्यक्रम का आयोजन किया। दस अमरसत्य गुप्ता जी की अध्यक्षता में एवं वार्ड पार्षद श्रीमति नमिता राठौर के मुख्य अथित्य में कार्यक्रम श्रीमति गायत्री श्रीवास्तव एम.आर.सी . भी उपस्थित थी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सरस्वती पूजन एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। शाला की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तूत किया गया। अतिथिओं का स्वागत प्रा.एवं मा. विभाग की प्रधान अध्यापक द्वारा किया गया। मुख्य मंत्री के पत्र का वाचन शिक्षक श्री जे.पी.कुशवाहा द्वारा किया गया। सी.एम.ओ. द्वारा सभी उपस्थित छात्र-छात्रओं को रजिस्टर,पेन, कटर,रबर, एवं टाफियां बांटी गई। छात्र-छात्राओं को रजिस्टर , पेन, कटर, रबर एवं टाफियॉ बॉटी गई। उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा कहानी सुनाई गई।

इसके पश्चात सीएमओ द्वारा छात्रों से रोचक प्रश्र उत्तर पूछे गये। विज्ञान में उदाहरण सहित पानी का फार्मूला एचटूओ को उदाहरण देकर समझाया गया।

वन्डर ऑफ संाइस के निबंध पर चर्चा की गई। १२ वी के छात्र आनंद ने गणित विषय में सबाल जबाब किये। इस पर उन्होने छात्र से पहाडे पूछे छात्र ने 21 तक पहाडे आते है इसके साथ 17 का पहाड़ा सुनाया।

योग के विचारों का आदान प्रदान की गई। छात्रों से पहेलियॉ भी पूछी गई जैसे एक जानवर ऐसा जिसकी दुम पर पैसा, सिर पर सोहे ताज भी बादशाह के जैसा , पार्षद द्वारा एक विल्ली चार चूहे वाली प्रेरणापद कहानी सुनाई एवं अपने अनुभव बाटे, इसी प्रकार अजय शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम का उदेश्य बताया एवं गायत्री श्रीवास्तव ने दिव्यांग बच्चों से कहानी सुनाई और उपयोग की जानकारी दी।

शाला शिक्षिका श्रीमती संध्या उपाध्याय ने सामान्य ज्ञान प्रश्र पूछें गए ।
इस अवसर पर श्री सिद्वू सिंह ठाकुर, श्रीमती सरोज रूपेरिया, श्रीमती सरोज राठौर, श्री राजेश तिवारी के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया गया। आभार प्रदर्शन श्रीमती कविता वर्मा द्वारा किया गया । संचालन रमेश शर्मा ने किया।

Be the first to comment on "मिल बांचे कार्यक्रम का आयोजन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!