सीहोर। नगर की महिलाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नगर में आगामी दिनों में मिसेज तुलिका एमपी के सीहोर ऑडिशन हेतु श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरोरा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् निवास पर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें श्रीमति अरोरा द्वारा नगर के विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रही महिलाओं को आमंत्रित किया गया। तुलिका सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था भोपाल द्वारा मिसेज तुलिका एमपी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसका ऑडिशन सीहोर में आगामी 19 नवम्बर 2017, दिन रविवार को नगर के रविन्द्र सांस्कृतिक भवन टाउन हाल में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया है। श्रीमति अरोरा ने शहर की सभी महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है। प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी व भाग लेने के लिये महिलाऐं श्रीमति प्रतिभा झंवर, विनिता जैन, नेहा राठौर, तृप्ति राठौर, सरल मेहता, प्रेमलता रुठिया, मोहिनी अग्रवाल, बबली शर्मा, नेहा मिश्रा, कविता जादव आदि महिलाऐं शामिल हुई। प्रतियोगिता के फार्म एवं विस्तृत जानकारी के लिये श्रीमति शालिनी माहेश्वरी, सानिका कुकिंग क्लासेस, सब्जी मण्डी एवं नवरंग डे्रस आष्टा रोड पर संपर्क कर सकते हैं।
मिसेज तुलिका एम.पी. के लिये होगा ऑडिशन

Be the first to comment on "मिसेज तुलिका एम.पी. के लिये होगा ऑडिशन"