मात्रशक्ति को हर क्षेत्र में पुरा सहयोग करना हमारा प्रथम कर्तव्य-श्रीमति अरोरा
महिलाओं में है अपार प्रतिभा का भण्डार, केवल आवश्यकता है उन्हें मंच प्रदान करने की-श्रीमति अरोरा
सीहोर। तूलिका सामाजिक कला सांस्कृतिक संस्था द्वारा रविवार को दोपहर 2 बजे रविन्द्र सांस्कृतिक भवन में मिसेस तूलिका का ऑडिशन रखा गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रथम महिला नागरिक श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा भी एवं अध्यक्ष म.प्र. एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज की अध्यक्ष प्रतिभा जी तूलिका की शालिनी माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुती बहुत ही शानदार रही। मिसेस सीहोर का खिताब श्रीमति अवानिका शर्मा को मिला । भोपाल के लिये चयनित प्रतिभागी स्वेता मिश्रा, नेहा राठौर, तृप्ति राठौर, अंजली चाण्डक, सपना चाण्डक, राखी अरोरा, रितिका वत्रा, मेघा राठौर, डाली राजपाल, मुस्कान राजपाल, अवर्निका शर्मा, मृदुला राठौर, ममता राठौर, रुपाली सोनी, नेहा साहू रही।

अतिथियों का स्वागत शानिली माहेश्वरी, शिवानी चौधरी, साक्षी झंवर, अनीता राठौर, ऋतु द्वारा किया गया। शालिनी माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम का पुरा श्रेय श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरोरा को जाता है। जिन्होने हमें पुरा सहयोग दिया और महिलाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिये एक मंच दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवानी चौधरी ने किया।
Be the first to comment on "मिसेस तूलिका का अडिशन का हुआ आयोजन"