मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसला स्पाइस जेट का विमान, 183 यात्री सुरक्षित

नई दिल्ली. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान स्पाइस जेट के एक विमान का पहिया कीचड़ में फंस गया और एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. बताया जा रहा है कि यात्रियों को निकालने के लिए शूट (फिसलनी) भेजा गया है. हालांकि अभी तक विमान से आग औऱ धुआं उठने की कोई ख़बर सामने नहीं आई है. स्पाइस जेट की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि हवाई जहाज़ में सवार सभी 183 यात्री ठीक हैं और उन्हें सुरक्षित उतार लिया गया है. स्पाइस जेट ने विमान के बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए बताया, ‘विमान संख्या SG-703 जो वाराणसी से मुंबई आ रहा था और इसमें कुल 183 पैसेंजर सवार थे. रनवे संख्या 27 पर कीचड़ होने की वजह से लैंडिंग के दौरान विमान का पहिया फस गया. उन्होंने बताया, ‘सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारकर अराइवल हॉल पहुंचा दिया गया है. ज़ाहिर है लैडिंग के दौरान विमान रनवे पर काफी रफ्तार में होता है. ऐसे में एकाएक पहिए का फसना किसी बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे सकता था. अच्छी बात ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री विमान से सुरक्षित नीचे उतर आए.

Be the first to comment on "मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसला स्पाइस जेट का विमान, 183 यात्री सुरक्षित"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!