मुंहतोड़ जवाब: पाक की कई चौकियां तबाह, 3 रेंजर ढेर

सेना ने 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान से अपने तीन जवानों की शहादत का बदला ले लिया। सेना ने बुधवार को पाक को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके तीन रेंजरों को मार गिराया और कई चौकियां तबाह कर दी। यह कार्रवाई माछिल सेक्टर में की गई। मारे गए रेंजरों में पाक सेना का एक कैप्टन भी शामिल है।

13 साल बाद सबसे बड़ी कार्रवाई
सैन्य सूत्रों के मुताबिक,वर्ष 2003 में युद्ध विराम के बाद भारत की तरफ से सीमा पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। इस बार भारतीय जवानों ने हमले में 120 एमएम के भारी मोर्टार और मशीनगन का इस्तेमाल किया गया। उधर, पाकिस्तान के अधिकारियों ने अपने तीन जवानों की मौत की पुष्टि की है।

 

इनके नाम कैप्टन तैमूर अली, हवलदार मुश्ताक हुसैन और गुलाम हुसैन हैं।

पाक को भारी नुकसान
सेना के उत्तरी कमांड के ब्रिगेडियर एस गोत्रा ने बताया है कि सुरक्षाबलों ने केल, पुंछ, रजौरी और माछिल सेक्टर से पाक चौकियों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की। इससे पाक के भारी नुकसान हुआ है। उधर, राजौरी के भीमबर सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए।

Be the first to comment on "मुंहतोड़ जवाब: पाक की कई चौकियां तबाह, 3 रेंजर ढेर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!