मुख्यमंत्री आवास पर रोजा इफ्तार , शिवराज ने रोजेदारों का रोजा खुलवाया

भोपाल ! मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया। इस आयोजन में हिस्सा लेने भोपाल के अलावा अन्य स्थानों से भी मुस्लिम धर्मगुरु मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे रोजेदारों ने मुख्यमंत्री का इस्तकबाल किया। मुस्लिम भाई-बहनों ने नमाज पढ़ी। रोजेदारों ने प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। मुख्यमंत्री आवास पर रोजा इफ्तार में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या मंे लोग पहुंचे। इफ्तार का समय होते ही मुख्यंमत्री चौहान मुस्लिम समाज और धर्मगुरुओं के बीच उपस्थित हुए। उन्होंने रोजेदारों का रोजा खुलवाया। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित रोजा इफ्तार के चलते एक बार फिर सांप्रदायिक सद्भाव का नजारा देखने को मिला। एक तरफ जहां लोगों के सिर पर टोपी थी तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री चौहान के सिर पर पगड़ी बंधी हुई थी। स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रुस्तम सिंह, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री हर्ष सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इमामुद्दीन, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शौकत अली, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिदायतुल्ला शेख, सभी धर्म के धर्मगुरु, भोपाल, इंदौर और उज्जैन शहर के काजी तथा विभिन्न शहरों से आए रोजेदार उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने सभी धर्म के त्योहार और महत्वपूर्ण धार्मिक अवसरों को मुख्यमंत्री निवास में मनाने की परंपरा की शुरुआत की थी, जो लगातार जारी है। इसी श्रृंखला में रविवार को रोजा इफ्तार पार्टी रखी गई।

Be the first to comment on "मुख्यमंत्री आवास पर रोजा इफ्तार , शिवराज ने रोजेदारों का रोजा खुलवाया"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!