मुख्यमंत्री के बयान के बाद एक्शन मोड में आंगनवाड़ी

कुपोषण से मुक्त कराने के प्रयास हुए तेज
नगरीय क्षेत्र में मंगलवार को आंगनवाड़ी केन्द्र पर हुआ विशेष आयोजन

सीहोर। जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन और महिला विकास विभाग पहले से ही सक्रिय है लेकिन मुख्यमंत्री के बयान के बाद महिला बाल विकास विभाग मंगलवार को एक्शन मोड में दिखा और नगरीय क्षेत्र की आंगनवाडिय़ों में विशेष आयोजन किए गए जिसमें पूरा जोर कुपोषित बच्चों को सेहतमंद बनाने पर रहा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिन पहले ही कहा था कि मध्यप्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दिन रात काम करते हुए कुपोषण को दूर करने में महती भूमिका का निर्वहन कर रही है, कुपोषण के कलंक को समाप्त करने का दायित्व भी हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बहनों का है इसलिए वो इस कार्य को चुनौती के रुप में ले, इसी तारतम्य में मंगलवार को परियोजना सीहोर शहर सेक्टर मंडी के वार्ड क्रमांक 19 केन्द्र 41 पर स्नेह सरोकार कार्यक्रम के अंर्तगत अतिकुपोषित बच्चों को गोद लिया गया इन बच्चों के लिए फल एंव दूध की व्यवस्था की गई इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर सीमा शर्मा द्वारा हितग्राही महिलाओं को कुपोषण मिटाने हेतु समझाइश दी गई, उन्हें समझाया गया कि घर में उपलब्ध खाद पदार्थों से भी पौष्टिक भोजन तैयार किया जा सकता है साथ ही बच्चों को हरी सब्जी, मौसमी फल, दूध, आंवला, सुरजना, मंूगफली, भुने चने, गुड़ आदि खिलाना चाहिए घर एंव बाहर साफ सफाई रखे, साफ बर्तनों में बच्चों को खाना दे, बच्चों को बीमारियों से बचाए। इस अवसर पर वार्ड की पार्षद श्रीमती शकुनतला सोलंकी प्रमुख रुप से उपस्थित रही और उन्होंने भी कुपोषित बच्चे को गोद लिया, इस अवसर पर वार्ड की कार्यकर्ताओं दीप्ति ठाकुर, सुषमा सिंह, सुषमा पाराशर, सरोज के द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

Be the first to comment on "मुख्यमंत्री के बयान के बाद एक्शन मोड में आंगनवाड़ी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!